मुंगेली : दस दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
मुंगेली,
भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोनी सेन्दरी बिलासपुर में 10 दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान नेशनल एकेडमी आफ रूडसेटी के छत्तीसगढ़ राज्य के असिस्टेंट कंट्रोलर अरुण कुमार सोनी के निर्देशन पर मूल्यांकन अधिकारी श्री शरनम सिंह ठाकुर एवं सुश्री शालिनी वर्मा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन प्रक्रिया के तहत लिखित मौखिक और प्रायोगिक परीक्षा ली गई। जिसमें जिले से प्रोजक्ट उन्नति के अंतर्गत 24 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
समापन समारोह में अग्रणी प्रबंधक ने प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुए उनके द्वारा बनाए गए पीपीटी के प्रदर्शन की सराहना की एवं योजनाओं के लाभ व शिशु लोन के विषय में वृहद जानकारी दी गई। उन्होंने मनरेगा शेड निर्माण हेतु आवेदन करने कहा ताकि शेड निर्माण का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन की योजनाओं का पूर्णतया लाभ लेने का प्रयास करना चाहिए। प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक श्री दिनेश कुमार चैधरी ने समस्त प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा निरंतर प्रयत्नशील बने रहने की सलाह दी।