जोया अख्तर के साथ कैजुअल लुक में नजर आईं सुहाना खान
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान की लाडली बेटी सुहाना खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द आर्चीज’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसी फिल्म से सुहाना खान अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है। करियर की शानदार शुरुआत करने के लिए सुहाना पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म में सुहाना खान के अलावा सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी अपना बॉलीवुड डेब्यू इस फिल्म से करने वाले हैं।
सुहाना खान-जोया अख्तर
23 अक्टूबर, सोमवार की रात सुहाना खान को मुंबई में ‘द आर्चीज’ की निर्देशक जोया अख्तर के साथ विक्रम फड़नवीस के जन्मदिन की पार्टी से बाहर निकलते देखा गया। इन के अलावा अगस्त्य नंदा को भी उनकी बहन नव्या नवेली नंदा और मां श्वेता बच्चन के साथ उसी जगह पर देखा गया था। सुहाना खान और जोया अख्तर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में सुहाना खान को कैजुअल लुक में देख सकते हैं।