भागलपुर में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल फिर नदी में गिरा
पटना : बिहार के भागलपुर जिले में रविवार शाम को गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल ढह गया. खगड़िया अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर निर्माणाधीन पूल के धराशायी होने के बाद सिंगला कंस्ट्रक्शन के एक कर्मी विभास यादव लापता बताए जा रहे हैं, जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर एसडीआरएफ की टीम के द्वारा खोजबीन की जा रही है. वही पुल के धराशाई होने के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं और सीधे तौर पर पुल निर्माण निगम के अधिकारियों पर अनियमितता का आरोप लगा रहे हैं.
सिंगला कंस्ट्रक्शन में गार्ड के रूप में कार्यरत स्थानीय कर्मी खीराडीह के विभाष यादव के लापता होने के मुद्दे पर परबत्ता के अंचल अधिकारी चंदन कुमार ने जानकारी दी कि परिजनों के द्वारा दावा किया जा रहा है कि जिस समय पूल दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उस समय सिंगला कंस्ट्रक्शन के कर्मी वहां पुल पर मौजूद थे और घटना के बाद से लगातार लापता बताए जा रहे हैं. परिजनों के दावे के मुताबिक, विभास यादव की बरामदगी को लेकर एसडीआरएफ एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है और अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है कि विभास यादव दुर्घटना के शिकार हुए या कहीं और हैं पूरे मामले की जांच चल रही है.