“31 मार्च को रामलीला मैदान में करेंगे महारैली, इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता भी होंगे शामिल” – AAP नेता गोपाल राय

33

आम आदमी पार्टी की तरफ से सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, राज कुमार आनंद, दिलीप पांडेय, शैली ओबरॉय, दुर्गेश पाठक, कुलदीप कुमार, रितुराज झा, सही राम पहलवाल को 31 मार्च की रैली के लिए ऑब्जर्वर बनाया गया है.

नई दिल्ली: 

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की रिहाई की मांग करते हुए आम आदमी पार्टी 31 मार्च को रैली की तैयारी करने में जुट गई है. आप नेता गोपाल राय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान इस बारे में बात की. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी आज दिल्ली में कई बैठक करेगी. हम हर विधानसभा में बैठक करेंगे. इन बैठकों का आयोजन 31 मार्च की रैली की तैयारी के लिए किया जा रहा है. इन बैठकों में पार्टी के सभी विधायक, पार्षद और पदाधिकारी हिस्सा लेंगे.

उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी का आंदोलन पुलिस के दम पर रुकने वाला नहीं है. आम आदमी पार्टी का अगला टारगेट रामलीला मैदान की महा रैली है. आप ने 31 मार्च की रैली की रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. 31 मार्च को रामलीला मैदान में सुबह 10 बजे से देशभर से इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता आएंगे. दिल्ली की 2500 जगहों पर 25 मार्च को आप विधायक, पार्षद महा रैली की तैयारी करेंगे”.

वहीं 28 मार्च को हर मंडल के प्रभारी, लोगों के घर-घर जाकर महा रैली के लिए आमंत्रित करेंगे. आप की तरफ से सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, राज कुमार आनंद, दिलीप पांडेय, शैली ओबरॉय, दुर्गेश पाठक, कुलदीप कुमार, रितुराज झा, सही राम पहलवाल को 31 मार्च की रैली के लिए ऑब्जर्वर बनाया गया है.

You may have missed

बलरामपुर : 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य बलरामपुर 22 जनवरी 2025/ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि कार्यालय परिवहन आयुक्त नवा रायपुर के द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी ने आम नागरिकों से कहा है कि जिनका भी वाहन 01 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत है वह हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह अपने वाहन में लगवायें। अपने वाहनों में सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लिए परिवहन विभाग के वेबसाईट सीजी ट्रांस्पोर्ट डॉट जीओव्ही डॉट ईन में जाकर ऑनलाईन आवेदन कर अपने नजदीकी वाहन डीलर से 19 मार्च 2025 तक लगवा सकते हैं। निर्धारित तिथि तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरणर चिन्ह नहीं लगवाने पर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लाभ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने से वाहन मालिकों को कई लाभ प्राप्त होते हैं। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट सभी वाहन को एक यूनिक पहचान देते हैं, जिससे वाहन के मालिक का पता लगाना आसान होता है। साथ ही यह अपराधों के रोकथाम और जांच में मददगार होता है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट को निकाला नहीं जा सकता, जिससे वाहन चोरी होने की आशंका कम होती है। साथ ही कलर रिफ्लेक्टिव होते हैं, जिससे लाईट पड़ने पर अंक और अक्षर चमकते हैं और सीसीटीवी कैमरा में आसानी से चिन्हांकित हो जाता है।