दिल्ली में अजब मौसमः चुरु-फलोदी को पीछे छोड़ पारा 52.3 पार, कुछ जगह बारिश की बूंदें

36

नई दिल्ली:

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में आज देश में अब तक का सबसे अधिक तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. दिल्ली के मुंगेशपुर में मौसम केंद्र ने दोपहर 2.30 बजे 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया. बुधवार देश का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. इसके साथ-साथ दिल्ली में मौसम ने हैरत में तब डाला जब यहां कुछ स्थानों पर दोपहर बाद साढ़े चार बजे के आसपास बारिश की हल्की बूंदें भी गिरीं.

भीषण गर्मी के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को 8,302 मेगावाट (MW) की अब तक की सबसे अधिक बिजली की मांग दर्ज की गई. बिजली विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उनके मुताबिक शहर के अधिकांश निवासियों के एयर-कंडीशनरों का उपयोग करने से बिजली की मांग बढ़ी है.

देश के अन्य दो ऐसे इलाके जहां अत्यधिक उच्च तापमान दर्ज किया गया, राजस्थान में स्थित हैं. बुधवार को रेगिस्तानी राज्य राजस्थान के फलौदी में 51 डिग्री सेल्सियस तथा चुरु में 50.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

अरब सागर से आ रही नम हवा के कारण आज दक्षिणी राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर, उदयपुर, सिरोही और जालौर जिले में तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. यह उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी में कुछ कमी आने का संकेत है.

You may have missed

बलरामपुर : 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य बलरामपुर 22 जनवरी 2025/ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि कार्यालय परिवहन आयुक्त नवा रायपुर के द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी ने आम नागरिकों से कहा है कि जिनका भी वाहन 01 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत है वह हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह अपने वाहन में लगवायें। अपने वाहनों में सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लिए परिवहन विभाग के वेबसाईट सीजी ट्रांस्पोर्ट डॉट जीओव्ही डॉट ईन में जाकर ऑनलाईन आवेदन कर अपने नजदीकी वाहन डीलर से 19 मार्च 2025 तक लगवा सकते हैं। निर्धारित तिथि तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरणर चिन्ह नहीं लगवाने पर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लाभ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने से वाहन मालिकों को कई लाभ प्राप्त होते हैं। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट सभी वाहन को एक यूनिक पहचान देते हैं, जिससे वाहन के मालिक का पता लगाना आसान होता है। साथ ही यह अपराधों के रोकथाम और जांच में मददगार होता है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट को निकाला नहीं जा सकता, जिससे वाहन चोरी होने की आशंका कम होती है। साथ ही कलर रिफ्लेक्टिव होते हैं, जिससे लाईट पड़ने पर अंक और अक्षर चमकते हैं और सीसीटीवी कैमरा में आसानी से चिन्हांकित हो जाता है।