राजस्थान के भाजपा नेता और पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल कांग्रेस में शामिल, अशोक गहलोत ने यह कहा…

1

कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद गुंजल ने केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘ सत्ता की ताकत के बूते आम आदमी की आवाज को कुचल देने की प्रवृत्ति लोकतंत्र के लिए चुनौती बन गई है.”

जयपुर: 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल ने बृहस्पतिवार को यहां कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली.
पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गुंजल ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने गुंजल का स्वागत किया.

कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद गुंजल ने केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘ सत्ता की ताकत के बूते आम आदमी की आवाज को कुचल देने की प्रवृत्ति लोकतंत्र के लिए चुनौती बन गई है. आज देश उस मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है, जहां जोर और जुल्म, राजनीति का चरित्र बन गए हैं इसलिए खरीदारी के इस दौर में खुद्दार लोग अपने अस्तित्व को बचाने के लिए एकजुट नहीं होंगे तो भारत की राजनीति का चेहरा-मोहरा खराब हो जाएगा.” उन्होंने कहा, ‘‘आज मैंने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.” उन्होंने कहा कि वह चालीस साल तक भाजपा के कार्यकर्ता रहे और दो बार विधायक बने.

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘ देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं … सीबीआई, आयकर विभाग, ईडी का दुरुपयोग हो रहा है. भाजपा में लोग घुटन महसूस कर रहे हैं.” बाद में गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ आज भाजपा को त्याग कर कांग्रेस में सम्मिलित हुए कोटा उत्तर से पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल और कांग्रेस में वापसी करने वाले फतेह खान, सुनील परिहार तथा नरेश मीणा का पार्टी परिवार में स्वागत है.” उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस के लोकतांत्रिक मूल्यों को चुनने वाले ऐसे नेता न्याय की लड़ाई को और मजबूत बनाएंगे.”

डोटासरा ने गुंजल को दमदार नेता हुए बताते हुए भाजपा पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा में जन नेताओं की जरूरत नहीं है, चापलूसों की जरूरत है, धन्नासेठों की जरूरत है. आम व्यक्ति की सुनने वाला भाजपा में रहकर कुछ भी प्राप्त नहीं कर सकता. उसकी कुछ भी सुनवाई नहीं होती.”

You may have missed

बलरामपुर : 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य बलरामपुर 22 जनवरी 2025/ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि कार्यालय परिवहन आयुक्त नवा रायपुर के द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी ने आम नागरिकों से कहा है कि जिनका भी वाहन 01 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत है वह हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह अपने वाहन में लगवायें। अपने वाहनों में सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लिए परिवहन विभाग के वेबसाईट सीजी ट्रांस्पोर्ट डॉट जीओव्ही डॉट ईन में जाकर ऑनलाईन आवेदन कर अपने नजदीकी वाहन डीलर से 19 मार्च 2025 तक लगवा सकते हैं। निर्धारित तिथि तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरणर चिन्ह नहीं लगवाने पर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लाभ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने से वाहन मालिकों को कई लाभ प्राप्त होते हैं। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट सभी वाहन को एक यूनिक पहचान देते हैं, जिससे वाहन के मालिक का पता लगाना आसान होता है। साथ ही यह अपराधों के रोकथाम और जांच में मददगार होता है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट को निकाला नहीं जा सकता, जिससे वाहन चोरी होने की आशंका कम होती है। साथ ही कलर रिफ्लेक्टिव होते हैं, जिससे लाईट पड़ने पर अंक और अक्षर चमकते हैं और सीसीटीवी कैमरा में आसानी से चिन्हांकित हो जाता है।