“कतरनों-प्लास्टिक बोतलों से बनी है मेरी जैकेट” : जब PM मोदी ने बिल गेट्स को बताई रिसाइकलिंग की कहानी

2

पीएम मोदी ने बिल गेट्स को बताया कि उनकी जैकेट को टेलर की दुकानों में काम न आने वाली कतरनों और प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल कर बनाया गया है.

नई दिल्ली : 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को अपने आवास पर माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्‍थापक बिल गेट्स (Bill Gates) के साथ मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के बढ़ते उपयोग और जलवायु परिवर्तन के साथ ही शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स को कचरे की रिसाइकिलिंग की भारत की संस्‍कृति के बारे में बताया. पीएम मोदी ने कहा कि उन्‍होंने जो हाफ जैकेट पहन रखी है, वो रिसाइकल मैटेरियल से बनी है.

पीएम मोदी ने बिल गेट्स को बताया कि इस जैकेट को टेलर की दुकानों में काम न आने वाली कतरनों और प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल कर बनाया गया है.

रिसाइकलिंग हमारी प्रकृति में : PM मोदी 

पीएम मोदी ने कहा, “रिसाइकलिंग और पुन: उपयोग हमारी प्रकृति में है. यह जैकेट रिसाइकल मैटेरियल से बनी है. इसकी यह खासियत है. टेलर की दुकान पर बेकार कपड़े की कतरन होती हैं, यह सारा वेस्‍ट मैटेरियल एकत्र किया गया. इसे पुराने कपड़ों से बनाया गया है और इसमें 30-40 फीसदी प्लास्टिक की बेकार बोतलों का उपयोग किया गया और इन सभी को कपड़ा (जैकेट के लिए) बनाने के लिए रिसाइकल किया गया है.”

AI के दुरुपयोग पर पीएम मोदी ने जताई चिंता 

बिल गेट्स के साथ मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के दुरुपयोग को लेकर भी चिंता जताई. उन्‍होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसी शक्तिशाली तकनीक के दुरुपयोग का एक बड़ा खतरा है, खासकर जब यह गलत हाथों में जाती है. उन्होंने सुझाव दिया कि गलत सूचना को रोकने के लिए एआई-जनित सामग्री में स्पष्ट प्रावधान होना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि इसका मतलब एआई की रचनात्मकता को कम आंकना नहीं है बल्कि यह पहचानना है कि वे क्या हैं.

You may have missed

बलरामपुर : 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य बलरामपुर 22 जनवरी 2025/ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि कार्यालय परिवहन आयुक्त नवा रायपुर के द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी ने आम नागरिकों से कहा है कि जिनका भी वाहन 01 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत है वह हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह अपने वाहन में लगवायें। अपने वाहनों में सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लिए परिवहन विभाग के वेबसाईट सीजी ट्रांस्पोर्ट डॉट जीओव्ही डॉट ईन में जाकर ऑनलाईन आवेदन कर अपने नजदीकी वाहन डीलर से 19 मार्च 2025 तक लगवा सकते हैं। निर्धारित तिथि तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरणर चिन्ह नहीं लगवाने पर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लाभ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने से वाहन मालिकों को कई लाभ प्राप्त होते हैं। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट सभी वाहन को एक यूनिक पहचान देते हैं, जिससे वाहन के मालिक का पता लगाना आसान होता है। साथ ही यह अपराधों के रोकथाम और जांच में मददगार होता है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट को निकाला नहीं जा सकता, जिससे वाहन चोरी होने की आशंका कम होती है। साथ ही कलर रिफ्लेक्टिव होते हैं, जिससे लाईट पड़ने पर अंक और अक्षर चमकते हैं और सीसीटीवी कैमरा में आसानी से चिन्हांकित हो जाता है।