“अगर 100 करोड़ का घोटाला हुआ, तो पैसा कहां गया” : कोर्ट में बोले अरविंद केजरीवाल

33

कोर्ट ने केजरीवाल से पूछा कि आप जो भी बातें यहां कह रहे हैं उसे आप लिखित में क्यों नहीं दे रहे हैं. इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि मैं कोर्ट में बोलना चाहता हूं.

नई दिल्ली: 

दिल्ली शराब नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ED रिमांड आज खत्म हो रही थी. ऐसे में ED ने सीएम केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया है. सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कोर्ट में पेशी के दौरान अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मैं ED के अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं उन्हें भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने सहयोग किया. उन्होंने आगे कहा कि 22 अगस्त 2022 को ED ने ECIR दर्ज किया, मुझको गिरफ्तार किया गया है, मुझे किसी कोर्ट में दोषी नहीं ठहराया गया है. ED अब तक 31 हज़ार पेज के दस्तावेज जमा कर चुकी है, मेरा  सिर्फ 4 बयान में ज़िक्र आता है. ऐसे में मेरा सवाल ये है कि क्या सिर्फ ये बयान ही मुझको गिरफ्तार करने के लिए काफी हैं? इसपर कोर्ट ने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से पूछा कि ये सब आप लिखित में क्यों नहीं दे रहे हैं.  अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया कि मैं कोर्ट में बोलना चाहता हूं.

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राघव मगुंटा के बयान का जिक्र किया. उन्होने कहा कि उनके 5 स्टेटमेंट होते हैं, वो वो बोलते हैं जो उन्होंने बोला. जब उनके पिताजी का बयान बदलते हैं, उसके बाद उन्हें रिकॉर्ड किया जाता है. ये जो 6 स्टेटमेंट्स हैं जिनमें वो मेरे बारे में नहीं बोलते हैं वो रिकॉर्ड पे नहीं लाया जाता है.

“मेरा नाम सातवें बयान के बाद जोड़ा गया”

केजरीवाल ने आगे कहा कि शरद रेड्डी ने जेल से निकलकर 55 करोड़ रुपये का चंदा बीजेपी को दिया. मनी ट्रेल साबित है.ऐसे में ये सब AAP को क्रश करना चाहते हैं और दूसरी तरफ एक्सटॉर्शन करते हैं. शरद रेड्डी ने 55 करोड़ का डोनेशन बीजेपी को दिया. मेरे पास सबूत हैं कि ये रैकेट चल रहा है. मनी ट्रेल स्थापित है. 7 बयान में से 6 बयान में मेरा नाम नहीं आया लेकिन जैसे ही 7 वें बयान में मेरा नाम लिया गया वैसे ही गवाह को छोड़ दिया गया. सिर्फ 4 बयानों के आधार पर एक सीएम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा जबकि ईडी के पास मेरी बेगुनाही बताने वाले हजारों पन्ने मौजूद हैं.

“ED का मकसद सिर्फ AAP को खत्म करना है”

केजरीवाल ने आगे कहा कि यह कथित घोटाला 100 करोड़ का बताया जा रहा है. ऐसे में ये पैसे है कहां? दरअसल घोटाला तो ED की जांच के बाद शुरू होता है.केजरीवाल ने आगे कहा कि ED जितने दिन हमे रिमांड पर रखना चाहे वो हमे मंजूर है. मुझे पता है कि ED के दो मकसद थे. पहला AAP को खत्म करना और दूसरा एक स्मोकस्क्रीन क्रिएट करना और उसके पीछे जबरन वसूली रैकेट करना. जिसके जरिए वो पैसा इकट्ठा कर रहे हैं.

“केजरीवाल के रिश्वत मांगने के सबूत हैं हमारे पास”

केजरीवाल के तमाम दलीलों के बाद ED ने भी कोर्ट के समक्ष अपनी बात रखी.  ED के वकील ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने घूस लिया और इसका इस्तेमाल गोवा के चुनाव में किया.  हमारे पास इस बात के दस्तावेज मौजूद हैं कि हवाला रूट के जरिए इन पैसों का इस्तेमाल गोवा के चुनाव में किया गया. ED ने आगे कहा कि केजरीवाल ने बड़े-बड़े वकीलों को सुनवाई के लिए लगा रखा है यह सुविधा हर आदमी के पास नहीं होती है.अगर किसी पर दबाव बनाकर बयान लिया गया है तो यह ट्रॉयल से जुड़ा हुआ मामला है. हमारे पास इस बात के पक्के सबूत हैं कि अरविंद केजरीवाल ने 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी.

You may have missed

बलरामपुर : 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य बलरामपुर 22 जनवरी 2025/ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि कार्यालय परिवहन आयुक्त नवा रायपुर के द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी ने आम नागरिकों से कहा है कि जिनका भी वाहन 01 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत है वह हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह अपने वाहन में लगवायें। अपने वाहनों में सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लिए परिवहन विभाग के वेबसाईट सीजी ट्रांस्पोर्ट डॉट जीओव्ही डॉट ईन में जाकर ऑनलाईन आवेदन कर अपने नजदीकी वाहन डीलर से 19 मार्च 2025 तक लगवा सकते हैं। निर्धारित तिथि तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरणर चिन्ह नहीं लगवाने पर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लाभ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने से वाहन मालिकों को कई लाभ प्राप्त होते हैं। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट सभी वाहन को एक यूनिक पहचान देते हैं, जिससे वाहन के मालिक का पता लगाना आसान होता है। साथ ही यह अपराधों के रोकथाम और जांच में मददगार होता है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट को निकाला नहीं जा सकता, जिससे वाहन चोरी होने की आशंका कम होती है। साथ ही कलर रिफ्लेक्टिव होते हैं, जिससे लाईट पड़ने पर अंक और अक्षर चमकते हैं और सीसीटीवी कैमरा में आसानी से चिन्हांकित हो जाता है।