देश कब तक आसमान से बरसते रहेंगे आग के गोले? आपके राज्य में कब पहुंचेगा मानसून admin May 30, 2024 देश में मानसून 1 जून से 30 सितंबर तक रहता है। देश में होने वाली बारिश में 70 प्रतिशत इसी दौरान होती है. नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में हीटवेव का कहर जारी है. दिल्ली एनसीआर में बुधवार को हुई बारिश के बाद हालांकि तापमान में कुछ गिरावट हुई लेकिन लोगों को बड़ी राहत नहीं मिली है. मई के महीने में देश के कई राज्यों में लोग हीटवेव से परेशान रहे. इस बीच लोगों के लिए अच्छी खबर है कि दक्षिण पश्चिम मानसून ने सामान्य से दो दिन पहले गुरुवार को केरल में दस्तक दे दी. साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों में भी मानसून पहुंच गया. आम तौर पर यह 1 जून को केरल पहुंचने के साथ भारत में दस्तक देगा. हीटवेव में धीरे-धीरे आएगी कमी: IMD लू की स्थिति पर आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि, “हम कई दिनों से उत्तर-पश्चिम भारत के लिए रेड अलर्ट जारी कर रहे हैं. अब, कल से पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी है. यही कारण है कि दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा इसके अलावा, पाकिस्तान से आने वाली पश्चिमी हवाओं ने कल से अपना पैटर्न बदल लिया है और यह अब अरब सागर से होकर बह रही है और यही कारण है कि तापमान धीरे-धीरे गिर रहा है…हमने अब उत्तर पश्चिम भारत के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान में कुछ स्थानों पर आज तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है लेकिन कल इसमें और कमी आएगी, हमने आज और कल येलो अलर्ट जारी किया है, उसके बाद यह लगभग खत्म हो जाएगा पूर्वी हिस्से में भी लू का असर है, बिहार में भी इसका असर है – हमने आज बिहार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है…झारखंड और ओडिशा के लिए हमने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है कल से धीरे-धीरे सुधार होगा.” जून के महीने में दिल्ली में दस्तक देगा मॉनसून केरल में मॉनसून के दस्तक के बाद मौसम विभाग ने देश के दूसरे राज्यों में मॉनसून कब पहुंचेगा इसे लेकर एक मैप जारी किया है. इस मैप के अनुसार दिल्ली में 30 जून तक मॉनसून के पहुंचने की संभावना है, वहीं राजस्थान में 25 जून से लेकर 5 जुलाई के बीच मॉनसून पहुंच सकता है, मध्य प्रदेश में मॉनसून 15 जून से 25 जून के बीच बारिश करा सकता है, बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो यहां मॉनसून 20 जून से 25 जून के बीच पहुंचने की उम्मीद है. वहीं बिहार और झारखंड में मॉनसून की पहली बारिश 15 जून तक हो सकती है. दक्षिण के राज्यों में 1 जून से 10 जून के बीच मॉनसून के पहुंचने की संभावना है. आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार मॉनसून के आने में एक से दो दिन की देरी या जल्दी दिख जाती है. ऐसे में इन तय तारीखों में कुछ बदलाव हो सकता है. Post Navigation Previous जम्मू में बस खाई में गिरने से 21 यात्रियों की मौत, 20 से अधिक घायलNext अबकी बार 400 पार? राम मंदिर से शुरुआत, फिर चेंज किया गियर, BJP के चुनाव की इनसाइड स्टोरी पढ़िए More Stories Chhattisgarh देश admin September 27, 2024 देश बांग्लादेश के साथ तीस्ता समझौते को लेकर बंगाल की CM ममता बनर्जी ने केंद्र को लिखी चिट्ठी admin June 24, 2024 देश UP का एग्जाम, भोपाल में छपा पेपर, समझें कैसे इंजीनियर क्लासमेट ग्रुप ने रची लीक की बड़ी साजिश admin June 24, 2024