निर्धारित दरों पर जलाऊ लकड़ी की बिक्री, वन क्षेत्रों के निस्तार एवं उपभोक्ता डिपो से ग्रामीण कर सकते हैं खरीदी
वनमण्डलाधिकारी सरगुजा वनमण्डल ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग द्वारा सरगुजा वनमण्डल अन्तर्गत वन परिक्षेत्र अम्बिकापुर, वन परिक्षेत्र लुण्ड्रा, वन परिक्षेत्र सीतापुर, वन परिक्षेत्र मैनपाट, वन परिक्षेत्र लखनपुर एवं वन परिक्षेत्र उदयपुर के निस्तार एवं उपभोक्ता डिपो में पर्याप्त मात्रा में जलाऊ लकड़ी उपलब्ध कराया गया है। जिसे निस्तार दर राशि 251/- प्रति क्विटंल एवं उपभोक्ता दर राशि 404/- प्रति क्विटंल में विक्रय किया जा रहा है। उन्होंने समस्त ग्रामीणों हेतु सूचना दी है कि उक्त दर पर आवश्यकतानुसार जलाऊ लकड़ी क्रय किया जा सकता है।