कैंसर की नकली दवा मामले में ED की दिल्‍ली-NCR में छापेमारी, 65 लाख रुपये की नकदी बरामद

6

ईडी ने मामला दर्ज करने के बाद दिल्‍ली-एनसीआर में आरोपियों के 10 ठिकानों पर छापेमारी की और 65 लाख रुपये की नकदी बरामद की है.

नई दिल्‍ली : 

कैंसर की नकली दवाओं (Fake Cancer Drugs) के निर्माण और उनकी बिक्री से जुड़े गिरोह के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. इसके बाद ईडी ने दिल्‍ली-एनसीआर के इलाके में कई जगहों पर छापेमारी कर 65 लाख रुपये की नकदी बरामद की है. जानकारी के मुताबिक, ईडी ने दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच की एफआईआर को आधार मानते हुए यह मामला दर्ज किया है. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ईडी ने मामला दर्ज करने के बाद दिल्‍ली-एनसीआर में 10 ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी ने इस मामले में आरोपी विफल जैन, सूरज शाट, नीरज चौहान, परवेज मालिक, कोमल तिवारी, अभिनय और तुषार चौहान के ठिकानों पर छापेमारी की.

ईडी ने 65 लाख रुपये की नकदी जब्‍त की है, जिसमें सूरज शाट के घर में एक बैन बीग में छिपाकर रखी गई 23 लाख रुपये की नकदी भी शामिल है. इसके साथ ही संदिग्धों के कब्जे से चल और अचल संपत्तियों के बारे में कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.

चीन और अमेरिका के भी खरीदार 

गौरतलब है कि दिल्‍ली पुलिस ने कैंसर की नकली दवाएं बनाने के गिरोह का भंडाफोड़ किया था. इस मामले में दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अब तक 25 करोड़ रुपये की नकली दवाएं बेच चुके हैं. इस गिरोह की पहुंच दिल्‍ली की सीमाओं से कहीं आगे तक थी और इसका संबंध न केवल देश के अन्‍य हिस्‍सों बल्कि चीन और अमेरिका में भी खरीदारों से था.

You may have missed

बलरामपुर : 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य बलरामपुर 22 जनवरी 2025/ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि कार्यालय परिवहन आयुक्त नवा रायपुर के द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी ने आम नागरिकों से कहा है कि जिनका भी वाहन 01 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत है वह हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह अपने वाहन में लगवायें। अपने वाहनों में सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लिए परिवहन विभाग के वेबसाईट सीजी ट्रांस्पोर्ट डॉट जीओव्ही डॉट ईन में जाकर ऑनलाईन आवेदन कर अपने नजदीकी वाहन डीलर से 19 मार्च 2025 तक लगवा सकते हैं। निर्धारित तिथि तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरणर चिन्ह नहीं लगवाने पर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लाभ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने से वाहन मालिकों को कई लाभ प्राप्त होते हैं। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट सभी वाहन को एक यूनिक पहचान देते हैं, जिससे वाहन के मालिक का पता लगाना आसान होता है। साथ ही यह अपराधों के रोकथाम और जांच में मददगार होता है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट को निकाला नहीं जा सकता, जिससे वाहन चोरी होने की आशंका कम होती है। साथ ही कलर रिफ्लेक्टिव होते हैं, जिससे लाईट पड़ने पर अंक और अक्षर चमकते हैं और सीसीटीवी कैमरा में आसानी से चिन्हांकित हो जाता है।