फर्ज पहले! चुनाव प्रचार रोककर इमरजेंसी में भर्ती महिला की सर्जरी करने पहुंची डॉक्टर उम्मीदवार

3

टीडीपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहीं गोट्टीपति लक्ष्मी एक डॉक्टर हैं, वे दारसी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं.

हैदराबाद: 

राजनीतिक शपथ लेने की आकांक्षा पूरी करने की कोशिशों से पहले से एक डॉक्टर ने अपनी पेशेवर शपथ का ध्यान रखते हुए एक महिला की मदद की. आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एक महिला उम्मीदवार डॉक्टर हैं. उन्होंने एक गर्भवती महिला का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उसकी सिजेरियन सर्जरी करके उसकी मदद की. महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. डॉक्टर ने यह सब अपने चुनाव प्रचार को रोककर किया.

प्रकाशम जिले की दारसी विधानसभा सीट पर गोट्टीपति लक्ष्मी टीडीपी की उम्मीदवार हैं. वे गुरुवार को चुनाव प्रचार के लिए निकलने ही वाली थीं, तभी उन्हें एक महिला के बारे में बताया गया. महिला का एमनियोटिक फ्लूड खत्म हो रहा था जिससे उसका गर्भपात हो सकता था और उसकी मौत भी हो सकती थी. उसे गुंटूर के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था.

डॉक्टर गोट्टीपति लक्ष्मी एक राजनीतिक परिवार से हैं, और वे इस बार चुनावी राजनीति की शुरुआत कर रही हैं. वे जिले के उस अस्पताल में गईं जहां कुरिचेदु मंडल के अब्बायाई पालेम की महिला वेंकटा रमना को भर्ती कराया गया था.

लक्ष्मी ने एनडीटीवी को बताया कि, “निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे गुंटूर रेफर कर दिया था. मैं वहां गई और मां और बच्चे को बचाने के लिए सर्जरी की. अब मां और बच्चा स्वस्थ हैं.”

उन्होंने कहा, “टीडीपी के जीतने पर मैं यहां एक अस्पताल बनाऊंगी.”

आंध्र प्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों और 25 लोकसभा सीटों के लिए 13 मई को वोटिंग होगी. जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने 2019 में 151 विधानसभा सीटें और 22 लोकसभा सीटें जीती थीं. चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी ने विधानसभा चुनाव में 23 और लोकसभा चुनाव में तीन सीटें जीती थीं.

You may have missed

बलरामपुर : 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य बलरामपुर 22 जनवरी 2025/ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि कार्यालय परिवहन आयुक्त नवा रायपुर के द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी ने आम नागरिकों से कहा है कि जिनका भी वाहन 01 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत है वह हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह अपने वाहन में लगवायें। अपने वाहनों में सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लिए परिवहन विभाग के वेबसाईट सीजी ट्रांस्पोर्ट डॉट जीओव्ही डॉट ईन में जाकर ऑनलाईन आवेदन कर अपने नजदीकी वाहन डीलर से 19 मार्च 2025 तक लगवा सकते हैं। निर्धारित तिथि तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरणर चिन्ह नहीं लगवाने पर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लाभ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने से वाहन मालिकों को कई लाभ प्राप्त होते हैं। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट सभी वाहन को एक यूनिक पहचान देते हैं, जिससे वाहन के मालिक का पता लगाना आसान होता है। साथ ही यह अपराधों के रोकथाम और जांच में मददगार होता है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट को निकाला नहीं जा सकता, जिससे वाहन चोरी होने की आशंका कम होती है। साथ ही कलर रिफ्लेक्टिव होते हैं, जिससे लाईट पड़ने पर अंक और अक्षर चमकते हैं और सीसीटीवी कैमरा में आसानी से चिन्हांकित हो जाता है।