“सिखों को बहकाना आसान नहीं” : भारत-कनाडा विवाद पर बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या के मुद्दे पर भारत और कनाडा (India-Canada Tension) के बीच टेंशन है. कनाडा ने निज्जर की हत्या के मामले में भारत पर संगीन आरोप लगाया है. भारत ने कनाडा के आरोपों को बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया है. कनाडा में मौजूद भारत के वीजा एप्लिकेशन सेंटर (Visa Application Center) ने गुरुवार को कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवाएं सस्पेंड कर दीं. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि कनाडा में हमारे डिप्लोमैटिक यूनिट को धमकियां मिल रही हैं. इसलिए ये कदम उठाया है. इस बीच भारत-कनाडा विवाद पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कहा कि सिखों को बहकाना आसान नहीं है.