वायुसेना को बुधवार को मिलेगा पहला C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट
भारतीय वायुसेना को पहला सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बुधवार को स्पेन में मिल जाएगा. पहला विमान एयरबस के सीईओ वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी को सौपेंगे. पहले बैच के 16 सी -295 एयरक्राफ्ट सीधे स्पेन से फ्लाई वे आएंगे और बाकी के 40 एयरक्राफ्ट गुजरात के बड़ोदरा में बनेंगे. 21, 935 करोड़ रुपये की लागत से यह विमान वायुसेना को मिलेंगे.
सी-295 को लेकर एयरबस और टाटा में समझौता भी हुआ है. यह विमान पुराने पड़ चुके एवरो की जगह लेगा. यह करीब नौ टन तक पेलोड या 71 सैनिकों को लेकर जा सकता हैं. वायुसेना के जरूरत के मुताबिक यह छोटे रनवे पर भी लैंड या टेक ऑफ कर सकता है. इसके वायुसेना में शामिल होने से वायुसेना की ताकत में इजाफा होगा. ऐसा पहली बार होगा कि कोई निजी क्षेत्र की कंपनी सेना के लिये विमान बनाएगी. संभावना है कि टाटा एयरबस जो विमान बनाएंगे वह बाद में विदेशों में निर्यात भी किया जाएगा.