बालासोर में रेल सेवा बहाल, एक लाइन पर परिचालन शुरु
बालासोर जिले के बाहानगा बाजार में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे के बाद, पूर्वी एवं दक्षिण भारत को जोड़ने वाली मुख्य ‘ट्रंक लाइन’ से रेलगाड़ियों के क्षतिग्रस्त डिब्बे हटा दिये गये हैं तथा ट्रेन सेवा बहाल करने के लिए दो रेल पटरियों को दुरुस्त कर दिया गया. रेल मंत्री घटना के बाद से लगातार घटनास्थल पर मौजद हैं. रविवार को एक लाइन पर परिचालन की शुरु बालासोर में रेल सेवा बहालआत कर दी गई. परिचालन की शुरुआत होने के समय रेलमंत्री स्वयं उस जगह मौजूद थे.