दुर्घटना के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने वाले लोगों पर मुझे गर्व : नवीन पटनायक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा- मुझे ओडिशा के लोगों पर गर्व है, खास तौर पर बालसोर के नागरिकों पर, कल रात में लोग बड़ी संख्या में दुर्घटना के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए. मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं.
Odisha train accident: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम को हुए भयानक ट्रेन हादसे के बाद स्थानीय लोग प्रशासन के साथ पीड़ितों की मदद में रात भर जुटे रहे. उन्होंने न सिर्फ राहत और बचाव दल की ट्रेन में फंसे हुए लोगों को निकालने में मदद की बल्कि घायलों को चिकित्सा उपलब्ध कराने से लेकर जरूरत पड़ने पर उन्हें खून देने में भी वे पीछे नहीं रहे. पीएम मोदी ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद बालासोर के लोगों की तारीफ की. राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक वीडियो संदेश के जरिए ओडिशा के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि उन्हें राज्य के लोगों पर गर्व है
नवीन पटनायक ने कहा है कि, ”मुझे ओडिशा के लोगों पर गर्व है, खास तौर पर बालसोर के नागरिकों पर, जिन्होंने इस भीषण ट्रेन हादसे के दौरान मदद की. कल की रात में लोग बड़ी संख्या में दुर्घटना के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए. मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. पीड़ितों को खून की जरूरत पड़ने पर ब्लड डोनेशन के लिए लोग आगे आए. इस भीषण त्रासदी की स्थिति में सहायता के लिए आगे आने वाले ओडिशा के लोगों पर मुझे गर्व है.”