दिल्ली-NCR में आज झमाझम बारिश से मौसम सुहाना
दिल्ली-NCR के अधिकरत इलाकों में आज सुबह-सुबह झमाझम बारिश देखने को मिली। हालांकि बारिश के बाद दिल्ली के द्वारका समेत कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव भी हो गया है। सुबह-सुबह आज लोगों को दफ्तर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिल्ली-एनसीआर में बीते कई दिनों से गर्मी और उमस का सितम जारी था जिसके बाद आज इंद्र देव ने आज लोगों को शनिवार सरप्राइज दे दिया और तेज बारिश से वीकेंड के लिए मौसम सुहाना कर दिया।