ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद सेफ्टी ड्राइव अभियान चलाने की तैयारी में रेलवे
ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद अब से रिले रूम में एंट्री को लेकर खासी सख्ती और सावधानी बरतने के आदेश भी दिए गए हैं. रिले रूम दो चाबी से खुलती है. एक चाबी स्टेशन मास्टर और दूसरी चाबी JE के पास होती है, मसलन दोनों की मौजूदगी जरूरी होती है.
नई दिल्ली: ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद रेल विभाग पूरे देश में सेफ्टी ड्राइव अभियान चलाने की तैयारी में है. रेलवे ने इसे लेकर एक आदेश भी जारी किया है. सूत्रों के अनुसार रेलवे ने अपने आदेश में सिग्नलिंग और बाकी ट्रेन यातायात की सेफ्टी से जुड़ी चीज़ों को गंभीरता से देखने को कहा है. ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद अब से रिले रूम में एंट्री को लेकर खासी सख्ती और सावधानी बरतने के आदेश भी दिए गए हैं. खास बात ये है कि रिले रूम दो चाबी से खुलती है. एक चाबी स्टेशन मास्टर और दूसरी चाबी JE के पास होती है, मसलन दोनों की मौजूदगी जरूरी होती है.