इजरायल से लौटे भारतीयों ने सुनाई आपबीती, सायरन की गूंज और शिविरों में गुजरा समय
इजरायल और हमास के बीचत भयानक जंग जारी है। इजरायल गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है तो वहीं, हमास भी इजरायल की ओर लगातार रॉकेट लॉन्च कर रहा है। इस भयानक जंग से भारतीय लोगों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने मिशन अजय लॉन्च किया था। इस ऑपरेशन की मदद से 200 से अधिक भारतीयों का शुक्रवार को इजरायल से वापस भारत आ गया है। वापस आए लोगों ने इजरायल के हालात बयां किए हैं।
क्या बोले यात्री?
इजरायल से वापस आए लोगों ने बताया कि उनके कानों में अब भी हवाई हमले से सतर्क करने वाले सायरन, रॉकेट की आवाजें और लोगों की चीख-पुकार गूंज रही है। इजरायल में कृषि अनुसंधान करने वाले शाश्वत सिंह ने बताया कि वह हवाई हमले से सतर्क करने वाले सयरन की आवाज के साथ उठे। उन्होंने भारतीय दूतावास और पीएम मोदी को उन्हें भारत वापस लाने के लिए धन्यवाद दिया है। एक अन्य छात्र सुपर्नो घोष ने बताया कि शनिवार को कुछ रॉकेट दागे गए, लेकिन इजराइली सरकार ने हर जगह बनाए गए शिविरों के कारण हम सुरक्षित थे। जयपुर की मिनी शर्मा ने बताया कि वहां के आलात काफी डरावने हो गए थे। हम वहां सिर्फ विद्यार्थी के तौर पर थे इस कारण सायरन के बजते ही हमारे लिए हालात डरावने हो जाते थे।