अब लेबनान ने इजरायल की उत्तरी सीमा पर दागी एंटी टैंक मिसाइल, इजरायली सेना ने की हमले की पुष्टि
इजरायल हमास युद्ध में इस वक्त सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जिस बात की कई दिनों से आशंका थी, अब यह युद्ध वही रूप लेता दिखाई दे रहा है। इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आइडीएफ) ने दावा किया है कि लेबनान की ओर से बॉर्डर एरिया में एंटी टैंक मिसाइल दागी गई है। इसके बाद इजरायल लेबनान बॉर्डर पर टेंशन बढ़ गई है। इससे पहले लेबनान के इस्लामिक संगठन हिजबुल्ला ने भी इजरायल पर हमला करने का दावा किया था, जिसमें तीन इजरायली सैनिकों के घायल होने की खबर है। लेबनान द्वारा इजरायल पर किया गया यह पहला हमला है। ऐसे में इजरायल हमास के बाद अब इजरायल लेबनान युद्ध की आशंका भी बढ़ गई है।
इजरायली सेना ने दावा करते कहा कि लेबनान की ओर से सीमा पर एंटी टैंक मिसाइल दागी गई है। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आइडीएफ) ने यह दावा मंगलवार को किया गया। आइडीएफ के अनुसार लेबनानी सीमा पर जेरिएट की बस्ती पर एक एंटी टैंक मिसाइल दागी गई। इजराइली सेना ने कहा कि वह मिसाइल दागे जाने के स्रोत पर तोपखाने की गोलीबारी से जवाब दे रही है। इधर लेबनान से एंटी टैंक मिसाइल दागे जाने के बाद लेबनान-इज़राइल सीमा पर फिर से झड़पें शुरू हो गईं हैं। ऐसे में युद्ध में कई और देशों के कूदने की आशंका बढ़ गई है।