अनंतनाग में सेना और आतंकियों के बीच 5वें दिन भी मुठभेड़ जारी, ड्रोन से हो रही निगरानी
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है। दक्षिणी कश्मीर के कोकेरनाग में आतंकियों के खिलाफ जारी इस ऑपरेशन को 110 से अधिक घंटे बीत चुके हैं। इस एनकाउंटर को लेकर शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों को एक गुफा के पास इलाके में घेर लिया गया है। शीर्ष पुलिस सूत्रों के मुताबिक ड्रोन कैमरों में दो आतंकवादियों की गतिविधियां देखी जा रही हैं। ये दोनों आतंकवादी अभी भी जीवित या घायल हैं और सेना की गोलीबारी का जवाब दे रहे हैं।
बता दें कि पहले दिन के ऑपरेशन के बाद, 4 जवान शहीद हो गए थे। 3 जवान सेना के थे, जिसमें मेजर और कर्नल भी शामिल थे। वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी भी इस मुठभेड़ में ढेर हो गए थे। बता दें कि आगे की क्षति से बचने के लिए ऑपरेशन को पूरी ताकत और रणनीति के तहत चलाया जा रहा है। गडोले कोकेरनाग क्षेत्र के आसपास के स्कूलों को फिलहाल बंद कर दिया गया है। ये स्कूल पिछले 5 दिनों से बंद हैं। जिस स्थान पर मुठभेड़ हो रहा है, वहां के निवासियों को एहतियात के तौर पर उस इलाके से हटा दिया गया है। बता दें कि सेना गडोले जंगल के शीर्ष पर पहुंच गई है और आतंकवादियों को चारों तरफ से घेर लिया गया है, ताकि आतंकवादी भाग न सके। बता दें कि अब भी ऑपरेशन जारी है।