WTC Final: चौथे दिन भारत 163/3, जीत के लिए बनाने हैं 280 रन

0
94ct8hh8_virat-kohli-ajinkya-rahane-afp_625x300_10_June_23

Day 4: लंच समय ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 201 रन बनाए थे. तब विकेटकीपर ऐलेक्स कैरी 41 और मिचेल स्टार्क 11 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे. इस तरह पहली पारी के 173 रनों को मिलाकर लंच तक ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 374 रन की हो चुकी थी.

 WTC Final के तहत लंदन के द ओवल  स्टेडियम में जारी टेस्ट मैच  के चौथे दिन भारत ने जीत के लिए मिले 444 रनों का पीछा करते हुए दिन की समाप्ति पर 3 विकेट पर 164 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर पिच पर जमे हैं. चौथे दिन के बाद कहा जा सकता है कि भारत ने अच्छा मुकाबला किया, लेकिन अगर एक या दो  विकेट न गिरे होते, तो टीम इंडिया कंगारुओं पर दबाव बनाने में सफल रहती. अब यहां से टीम रोहित को मैच जीतने के लिए रविवार को मुकाबले के आखिरी दिन 280 रन बनाने हैं, जो आसान बिल्कुल भी नहीं होने जा रहा है. चौथे दिन भारतीय ओपनरों रोहित और गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी. गिल एक  विवादित निर्णय पर आउट हो, तो चायकाल के बाद भारत को छह गेंदों के भीतर लगे दोे बड़े झटकों ने एकदम से बैकफुट पर ला दिया. पूरी तरह निगाहें जमा चुके कप्तान रोहित शर्मा (43) लॉयन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए, तो पांचत गेंद बाद ही चेतेश्वर पुजारा स्कूप शॉट खेलने की कोशिश में विकेट के पीछे  कैच दे बैठे. यहां से अच्छी बात यह रही विराट (नाबाद 44) और रहाणे (नाबाद 20) ने आगे कोई नुकसान नहीं होने दिया. और भारत आखिर में 40 ओवरों में 3 विकेट पर 164 रन बनाकर लौटा. यानी प्रति ओवर चार रन से ज्यादा बटोरकर भारत ने बता दिया कि उसने 444 के लक्ष्य को बहुत ही सकारात्मक अंदाज में लिया है. कुल मिलाकर आखिरी दिन बहुत ही रोमांचक क्रिकेट होने जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

बलरामपुर : 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य बलरामपुर 22 जनवरी 2025/ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि कार्यालय परिवहन आयुक्त नवा रायपुर के द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी ने आम नागरिकों से कहा है कि जिनका भी वाहन 01 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत है वह हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह अपने वाहन में लगवायें। अपने वाहनों में सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लिए परिवहन विभाग के वेबसाईट सीजी ट्रांस्पोर्ट डॉट जीओव्ही डॉट ईन में जाकर ऑनलाईन आवेदन कर अपने नजदीकी वाहन डीलर से 19 मार्च 2025 तक लगवा सकते हैं। निर्धारित तिथि तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरणर चिन्ह नहीं लगवाने पर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लाभ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने से वाहन मालिकों को कई लाभ प्राप्त होते हैं। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट सभी वाहन को एक यूनिक पहचान देते हैं, जिससे वाहन के मालिक का पता लगाना आसान होता है। साथ ही यह अपराधों के रोकथाम और जांच में मददगार होता है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट को निकाला नहीं जा सकता, जिससे वाहन चोरी होने की आशंका कम होती है। साथ ही कलर रिफ्लेक्टिव होते हैं, जिससे लाईट पड़ने पर अंक और अक्षर चमकते हैं और सीसीटीवी कैमरा में आसानी से चिन्हांकित हो जाता है।