WC 2023: ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली जीत, श्रीलंका को 5 विकेट से हराया
वनडे वर्ल्ड कप को क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ माना जाता है। ये हर चार साल बाद आता है। मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पहली जीत दर्ज की है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत ने 5 विकेट से हराया था। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ 134 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। आइए जानते हैं। इस जीत से ऑस्ट्रेलियाई टीम प्वाइंट्स टेबल में किस स्थान पर पहुंच गई है।
श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक सिर्फ तीन मैच खेले हैं और एक में जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया के दो अंक हैं और उसका नेट रन रेट माइनस 0.734 है। ऑस्ट्रेलियाई टीम का अगला मुकाबला पाकिस्तानी टीम से होगा।