PM मोदी ने जी-20 की अध्यक्षता ब्राजील को सौंपी, दी बधाई
G20 समिट का आज आखिरी दिन है। इस मौके पर पीएम मोदी ने G20 की अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा को सौंपी और उन्हें बधाई दी। इसके बाद लूला डा सिल्वा ने कहा कि दुनिया को वैश्विक भुखमरी खत्म करने के लिए प्रयास करना होगा और गरीब देशों की कर्ज की समस्या का समाधान करना होगा। गौरतलब है कि अगले साल जी-20 कार्यक्रम ब्राजील में होना है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘ब्राजील के राष्ट्रपति को मैं हार्दिक शुभकामानाएं देता हूं और उन्हें G20 की अध्यक्षता सौंपता हूं। भारत के पास नवंबर तक G-20 की अध्यक्षता है। इन दो दिनों में आपने कई बातें और प्रस्ताव रखे हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि जो सुझाव आएं और वो देखे जाएं कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है। मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G-20 का एक और वर्चुअल सेशन रखें। इसमें हम इस समिट के दौरान तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं। इन सबका ब्योरा हमारी टीम आपके साथ साझा करेगी। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब इससे जुड़ेंगे।’