IMD ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ किया जारी
हिमाचल और उत्तराखंड में ताबड़तोड़ बारिश ने कहर बरपा रखा है, अगले कुछ और दिन भी दोनों पहाड़ी राज्यों के लिए काफी परेशानी भरे रह सकते हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने 22-24 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग ने 26 अगस्त तक बारिश की भविष्यवाणी करते हुए चंबा और मंडी जिलों के जलग्रहण क्षेत्रों में अचानक बाढ़ के मध्यम खतरे की भी चेतावनी दी है। उत्तराखंड में इस चेतावनी को देखते हुए मंगलवार को टिहरी जिला और जौनपुर में 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहने के आदेश दिए गए हैं।
मौसम कार्यालय ने कहा कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन, अचानक बाढ़ और नदियों और नालों में जल स्तर की वृद्धि हो सकती है, इसके अलावा खड़ी फसलों को भी नुकसान हो सकता है। बता दें कि पहाड़ी राज्यों में पिछले कुछ महीनों में लगातार बारिश के कारण तबाही का भयंकर मंजर देखा गया है, जिसमें कई लोगों ने अपनी जाने भी गंवाई है।