ICC World Cup 2023: विश्व कप का महासंग्राम आज से शुरू, पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला आज से शुरू हो जाएगा। पांच अक्टूबर यानी दिन गुरुवार को पहला मैच खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं। इस वक्त गुजरात का अहमदाबाद क्रिकेट की दुनिया का सबसे हॉट सेंटर बना हुआ है, क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी दस टीमों के कप्तान इस वक्त वहीं पर है। यहीं के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाएगा। ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इस बीच आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि भारत का मैच भले आठ अक्टूबर को है, लेकिन पहला मैच अगर टीवी और मोबाइल पर लाइव देखना हो तो कैसे देखा जा सकता है। तो चलिए आपको पूरी जानकारी देते हैं।
स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर दिखेगा लाइव मैच
पहले मुकाबले को टीवी और मोबाइल पर लाइव देखने की बात की जाए तो विश्व कप के मीडिया राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। यानी अगर आप टीवी पर मैच देखना चाहते हैं तो स्टार नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं अगर आपको अपने मोबाइल पर मुकाबला देखना है तो डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं। अच्छी बात ये है कि स्टार स्पोर्ट्स ने इसे पूरी तरह से फ्री कर रखा है, यानी मैच देखने के लिए आपको पैसे नहीं खर्चने होंगे। इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड सहित विश्व कप के सभी मैच डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर मुफ्त में लाइवस्ट्रीम किए जाएंगे। टीवी या लैपटॉप के लिए सदस्यता लेनी होगी। मैच दो बजे से शुरू होगा और इससे पहले डेढ़ बजे टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आ जाएंगे।