FA Cup: मैनचेस्टर सिटी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड 2-1 से हराया
एफए कप के रोमांचक फाइनल में मैनचेस्टर सिटी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से हराकर खिताब को अपने नाम किया। सिटी इस टूर्नामेंट में चार साल बाद फिर से चैंपियन बनी है। सिटी के लिए इस मैच में किक ऑफ के कुछ देर बाद ही इल्के गुंडोगन ने गोल दागकर अपनी टीम को आगे कर दिया था। हालांकि इसके बाद यूनाइटेड के ब्रूनो फर्नांडीस ने 33वें मिनट में पेनल्टी स्पॉट से स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया।
पहले हाफ में 1-1 की बराबरी पर रहने के बाद दूसरे में सिटी ने एक और गोल दागकर यूनाइटेड को 2-1 से पीछे कर दिया। इसके बाद फिर सिटी ने अपने इस विरोधी को फिर से मैच में वापसी का मौका नहीं दिया 2-1 से मुकाबला जीतकर ट्रॉफी को अपने नाम किया।