हिटमैन रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया
ODI World Cup 2023: रोहित शर्मा। टीम इंडिया के कप्तान और पूरी दुनिया में हिटमैन के नाम से मशहूर ये बल्लेबाज जब भी अपनी लय में होता है तो कोई ना कोई रिकॉर्ड चकनाचूर होना तय है। अफगानिस्तान के खिलाफ जब टीम इंडिया अपने दूसरे वर्ल्ड कप मैच में उतरी तो रोहित पूरी लय में थे। रोहित ने इस मैच में भारत की पारी के दौरान जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
रोहित के नाम हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड
रोहित शर्मा जैसे ही अफगानिस्तान के खिलाफ पारी की शुरुआत करने उतरे तो उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। रोहित ने इस मुकाबले में मात्र 30 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। इस बीच वो 4 छक्के लगा चुके हैं। इसी के साथ रोहित वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित के अब कुल 556 इंटरनेशनल छक्के हो चुके हैं। वहीं उन्होंने इस मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है। गेल के कुल 553 इंटरनेशनल छक्के हैं। वहीं शाहिद अफरीदी 476 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।