स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऋतिक रोशन ने दिखाया ‘फाइटर’ का मोशन पोस्टर
भारतवासी आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इस मौके पर हर व्यक्ति जोश और उत्साह से भरा हुआ है। बॉलीवुड में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलग उमंग देखने को मिल रही है। बॉलीवुड सितारे अलग-अलग तरीके से स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। तीनों ने अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर’ का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है।
ऋतिक रोशन ने दिखाया ‘फाइटर’ का मोशन पोस्टर
ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म ‘फाइटर’ का मोशन पोस्टर जारी किया है। मोशन पोस्टर ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण तीनों ही धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। तीनों स्टार्स एयरफोर्स ऑफिसर्स की यूनिफॉर्म पहने नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उनके पीछे फाइटर प्लेन दिखाई दे रहे हैं। ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘फाइटर’ का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘वंदे मातरम। आप सभी को 75वां गणतंत्र दिवस की शाम को थिएटर में मिलता हूं। फाइटर 25 जनवरी, 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली है।’