स्क्वाश के मिक्सड डबल्स इवेंट में भारत ने जीता गोल्ड मेडल
Asian Games 2023: भारतीय प्लेयर्स एशियन गेम्स 2023 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत ने अब तक एशियन गेम्स में कुल 20 गोल्ड मेडल जीत लिए हैं। भारत के लिए दीपिका पल्लीकल और हरिंदर सिंह ने स्क्वाश मिक्सड डबल्स इवेंट का गोल्ड मेडल जीत लिया। भारतीय जोड़ी ने फाइनल में मलेशिया के कमाल मोहम्मद शफीक और अजमान अफिया को शिकस्त दी। फाइनल में भारतीय जोड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और मलेशिया जोड़ी को टिकने का मौका नहीं दिया।
स्क्वाश में जीता गोल्ड मेडल
दीपिका पल्लीकल और हरिंदर सिंह ने पहला गेम 11-10 और दूसरा गेम 11-10 से जीता। इसी के साथ उन्होंने 35 मिनट में ही 2-0 से मैच जीतने के साथ ही गोल्ड मेडल जीत लिया। मलेशियाई जोड़ी के पास उनके खेल का कोई तोड़ नहीं था। इससे पहले भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी ने हांगकांग के ली का यी और वोंग ची हिम को 7-11 11-7 11-9 से हराया था।