सुष्मिता सेन की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘आर्या’ सीजन 3 का ट्रेलर लॉन्च
बॉलीवुड की शेरनी कही जाने वाली सुष्मिता सेन अब ओटीटी पर भी दहाड़ रही हैं। सुष्मिता सेन की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘आर्या’ सीजन 3 का ट्रेलर लॉन्च हो गया है और एक बार फिर शेरनी दहाड़ने को तैयार है। गुरुवार शाम मुंबई में ‘आर्या’ सीजन 3 का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसमें सुष्मिता सेन का लुक काफी दमदार तरीके से पेश किया गया है। सुष्मिता अपने हर लुक में दर्शकों को दिल जीतना बेहद अच्छे तरीके से जानती हैं। चाहे फिर वो ‘ताली’ हो या ‘आर्या’।
कैसा है ‘आर्या’ का ट्रेलर
ट्रेलर की बात करें तो, एक बार फिर से शेरनी दहाड़ रही है। सुष्मिता इस सीजन में बॉस लेडी के लुक में नजर आ रही हैं, जिसमें वे सिगरेट पीते तथा बेखौफ अंदाज में दिख रही हैं। सुष्मिता के किरदार को रूसियों के साथ व्यापार करते हुए देखा जा सकता है, जो उनकी जान के पीछे पड़े थे। लेकिन, इसी बीच उन्हें शो में नए कलाकार इला अरुण और इंद्रनील सेनगुप्ता मिल गए हैं। इला सुष्मिता का पेयर देखने लायक होगा।