सुनील नरेन रेड कार्ड दिखाए जाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर
फुटबॉल या हॉकी के खेल में रेड कार्ड की वेल्यू काफी ज्यादा होती है। फील्ड पर खिलाड़ियों के खराब व्यवहार के चलते खेलों में रेड कार्ड दिए जाते हैं। लेकिन क्रिकेट के खेल में कभी ऐसा देखने को नहीं मिला है। हालांकि क्रिकेट के खेल में भी रेड कार्ड को पहली बार कैरेबियन प्रीमियर 2023 में लाया गया और यहीं क्रिकेट इतिहास का पहला रेड कार्ड किसी खिलाड़ी को दिखाया गया।
नरेन बने पहले खिलाड़ी
सुनील नरेन लाल कार्ड दिखाए जाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। रविवार यानी कि 27 अगस्त को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच मुकाबला खेला गया। वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) को तीसरा ओवर-रेट जुर्माना लगा और मैदानी अंपायरों ने लाल कार्ड दिखाने में एक पल भी बर्बाद नहीं किया। नरेन, जो पहले ही अपना चार ओवर का स्पैल पूरा कर चुके थे, वह मैदान से बाहर चले गए और टीकेआर को 30-यार्ड सर्कल के बाहर केवल दो फील्डर्स को रखने के लिए मजबूर होना पड़ा। इतना ही नहीं टीम ने मैदान में कुल 10 खिलाड़ियों के साथ फील्डिंग की।