एसबीएसपी प्रमुख ओपी राजभर NDA में शामिल
पिछले कई दिनों से अटकलें थी कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर एनडीए में शामिल हो सकते हैं. इस बीच कल यानी रविवार (16 जुलाई) को वह एनडीए में शामिल हो गए. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर इस बात की घोषणा की. अमित शाह ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर के पार्टी में शामिल होन से एनडीए को मजबूती मिलेगी.
एसबीएसपी प्रमुख ओपी राजभर ने कहा कि हमें विपक्ष से किसी ने पूछा ही नहीं और न ही किसी ने मायावती जी से पूछा . विपक्ष यूपी में पिछड़ों की लड़ाई नहीं लड़ रहा है. मैंने बीजेपी के खिलाफ़ जो बयान दिए वो चुनाव में दिए थे और वो समय गुज़र गया है. हमारे मुद्दे अब भी कायम हैं, लेकिन कुछ तालमेल करने पड़ते हैं. मैं ग़रीब पिछड़ों की लड़ाई लड़ता रहूंगा.