संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू, 31 बिल लाने की तैयारी
संसद के आज से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र में विपक्षी दलों ने मणिपुर की स्थिति और दिल्ली सेवा अध्यादेश जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी की है। कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में मांग की है कि सबसे पहले मणिपुर हिंसा पर चर्चा हो और खुद पीएम नरेंद्र मोदी इसका जवाब दें। इसके साथ ही खबर ये भी है कि दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग वाला बिल सरकार सबसे पहले सदन में पेश कर सकती है।