श्रीलंका के हाथों इंग्लैंड की करारी हार, सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर
भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप के कारण खेल जगत काफी व्यस्त है। 26 अक्टूबर को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद उनकी टीम वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो चुकी है। वहीं आज पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेलना है।
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 33.2 ओवरों में 156 रनों पर ही ढेर हो गई। जिसके जवाब में श्रीलंका ने 25.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। इंग्लैंड के लिए इस टूर्नामेंट की यह सबसे शर्मनाक हारों में से एक है। वनडे वर्ल्ड कप में 1999 से इंग्लिश टीम श्रीलंका को एक भी बार नहीं हरा सकी है। तब से दोनों के बीच पांच मुकाबले खेले गए जहां श्रीलंकाई टीम अब 5-0 से आगे नजर आ रही है।