वेस्टइंडीज ने जीता पांचवां टी20, 7 साल बाद जीती सीरीज
IND vs WI 5th T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला गया। इस मैच को वेस्टइंडीज की टीम ने 8 विकेट से जीत लिया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही उन्होंने ये सीरीज भी अपने नाम कर लिया है। वेस्टइंडीज ने इस सीरीज को 3-2 से जीता लिया है। वेस्टइंडीज की टीम ने इस मुकाबले में दिखा दिया है कि टी20 क्रिकेट आज भी उनके यहां में जिंदा है। दो बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम ने इस मुकाबले को बड़ी आसानी से जीता।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मुकाबले के बारे में बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रनों का लक्ष्य दिया है। इस दौरान सूर्या ने खेली 61 रनों की पारी खेली। सूर्या के अलावा तिलक वर्मा 27 रन बनाकर इस मैच में भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। मैच की पहली पारी में रोमारियो शेफर्ड ने चार विकेट, अकील होसिन और जेसन होल्डर ने दो विकेट, वहीं रोस्टन चेस ने एक विकेट हासिल किया। भारत ने इसके साथ ही पहली पारी में 8 विकेट खोकर 165 रन बनाए।
दूसरी पारी में भारत का खराब प्रदर्शन
मैच की दूसरी पारी के बारे में बात करे तो इस पारी में बारिश ने कई बार खेल को रोका, लेकिन इतनी रुकवटों के बाद भी मैच में ओवर नहीं काटे गए। 166 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती झटका दिया। वेस्टइंडीज ने सिर्फ 12 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया। यहां से उम्मीद हुई कि यह एक रोमांचक मैच होने जा रहा है, लेकिन ब्रैंडन किंग ने 85 रन और निकोलस पूरण ने 47 रन बनाकर अपनी टीम की पारी को संभाल दिया और अंत में वेस्टइंडीज ने बड़ी आसानी से सिर्फ 2 विकेट खोकर 171 रन बना इस मैच को जीत लिया।