वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराया
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में आज न्यूजीलैंड की टीम ने पिछली बार की चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने मात्र एक विकेट खोकर 36.2 ओवरों में इस टारगेट को चेज कर लिया। इस मैच के हीरो ओपनर डेवन कॉन्वे और युवा रचिन रवींद्र रहे। कॉन्वे ने नाबाद 152 और रवींद्र ने नाबाद 123 रन की पारी खेली। इन दोनों ने अपनी शानदार पारी के दम पर वर्ल्ड कप इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
बड़े रिकॉर्ड के साथ न्यूजीलैंड की जीत
न्यूजीलैंड की टीम जब टारगेट का पीछा करने उतरी तो पहले विकेट के बाद से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों की बुरी तरह पिटाई हो गई। न्यूजीलैंड के लिए ओपन करने उतरे विल यंग पहली ही गेंद पर सैम करन का शिकार हो गए। इसके बाद कॉन्वे और रवींद्र ने दूसरे विकेट के लिए 273 रन जोड़कर इंग्लैंड को धोकर रख दिया। इंग्लैंड के गेंदबाज 283 रन के स्कोर को 37 ओवर तक भी नहीं बचा पाए। इंग्लैंड के लिए एक विकेट सिर्फ करन ही लेने में कामयाब हो पाए। ये वर्ल्ड कप इतिहास की किसी भी विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है।