रोहित का धमाकेदार शतक, विराट की फिफ्टी, लगातार दूसरे मैच में भारत ने हासिल की बड़ी जीत
IND vs AFG: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने भारत को जीतने के लिए 273 रनों का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने के लिए रोहित शर्मा ने 131 रन और विराट कोहली ने 51 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम मुकाबला जीतने में कामयाब हो पाई। भारत की वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ये लगातार दूसरी जीत है। इससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था।
रोहित शर्मा ने किया कमाल
भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 131 रन बनाए। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाया है। इसके अलावा वह वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी भी बने हैं। रोहित की शानदार पारी की वजह से ही उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला है।