‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई से सिनेमाघरों में
करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड किरदार में नजर आने वाले हैं। इनके साथ ही फिल्म में शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेंद्र जैसे दमदार कलाकार भी हैं। यह रोमांटिक फैमिली ड्रामा रिलीज होने में अब सिर्फ एक दिन बाकी है और फिल्म को लेकर बज जोरों पर है। फिल्म की एडवांस बुकिंग से भी पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की एडवांस बुकिंग सोमवार को शुरू हुई और बुधवार के अंत तक, फिल्म ने पहले दिन के लिए टॉप 3 नेशनल सिनेमा चैन में 31,000 टिकट बुक कर दिए हैं। आपको बता दें कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने 26 जुलाई, 2023 को रात 11:59 बजे तक 31,000 टिकट बेचे हैं। हालांकि अभी एक दिन और बाकी है, उम्मीद है कि रणवीर-आलिया स्टारर यह फिल्म लगभग 60 – 75 हजार टिकट पहले ही बेच देगी।