यमुना के बढ़े जलस्तर की वजह से दिल्ली के कई इलाके जलमग्न
दिल्ली सीएम ने कहा कि हम लोग कोई तरीका निकाल रहे हैं कि बाढ़ प्रभावित जिनका सबकुछ बह गया उनको ADHOC हम कुछ दे सकें. जो उनका नुकसान हुआ है कि हम भरपाई कर सकें. आईटीओ बैराज का पैसा दिल्ली सरकार ने नहीं दिया. हरियाणा के इस आरोप पर मैंने अभी-अभी पता किया है कि आप पैसा हम नहीं देते, एनटीपीसी दिया करती थी. एनटीपीसी केंद्र के अधीन काम करती है. इस बारे में एनटीपीसी से पूछा जाए इस बारे में वह गलत बोल रहे हैं. पांच-छह दिन से जब से यह बात मीडिया में आई कि गेट नहीं खोल रहे तब से कोई ना कोई वह बहाना ढूंढ रहे हैं. मैंने अभी-अभी सौरभ भारद्वाज से पता किया है कि एनटीपीसी पैसे देती थी.