मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फ्री प्रेस जर्नल के छत्तीसगढ़ पेज का किया विमोचन
रायपुर,
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में राष्ट्रीय अंग्रेजी दैनिक ‘‘दी फ्री प्रेस जर्नल’’ के छत्तीसगढ पेज का विमोचन किया। इस दौरान राष्ट्रीय अंग्रेजी दैनिक दी फ्री प्रेस जर्नल के राज्य संवाददाता श्री अवधेश कुमार मलिक ने बताया कि छत्तीसगढ़ पेज का नियमित प्रकाशन किया जाएगा। इस पेज के प्रकाशन का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ में साढ़े चार वर्षों में हुए कार्य और प्रगति को पूरे विश्व के पटल पर लाना है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर श्री तोमर और श्री मलिक को बधाई और शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रीय अंग्रेजी दैनिक दी फ्री प्रेस जर्नल, मुंबई, इंदौर, पुणे, भोपाल आदि जगहों से प्रकाशित होता है। इस मौके पर टाटा बस्तर प्रोजेक्ट के भूतपूर्व कम्युनिकेशन हेड श्री अशोक तोमर भी उपस्थित थे।