मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक आज संपन्न
मुंबई में इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक आज शुक्रवार को संपन्न हो गई। इस बैठक में गठबंधन के लिए कोर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया। वहीं, सीट बंटवारे के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू प्रसाद यादव अपने पुराने अंदाज में केंद्र की बीजेपी सरकार पर बरसते दिखाई दिए। उन्होंने काले धन से लेकर विभिन्न मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा।
राहुल गांधी को मजबूत करेंगे
प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हम सब एक हैं और एक होकर यह लड़ाई लड़ेंगे, राहुल गांधी को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सब एक होकर सभी लोगों को समायोजित करके सीट शेयरिंग अब शुरू करेंगे। कोई दिक्कत-कठिनाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हम अपना नुकसान कर के भी इंडिया गठबंधन को जिताएंगे और पीएम मोदी को हटाएंगे।