मुंबई में होगी विपक्षी दलों की अगली मीटिंग
इस चर्चा में सितंबर 1-3 के बीच दो दिन मीटिंग तय करने की बात कही गई है। सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग का आयोजन मुंबई के सांताक्रूज स्थित ग्रैंड हयात होटल में किया जा सकता है, इस बाबत अभी विचार विमर्श जारी है। यह होटल एयरपोर्ट के नजदीक है।
विपक्ष की अगली मीटिंग मुंबई में होने वाली है। यह मीटिंग 1 से 3 सितंबर के बीच होगी। शरद पवार ने उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी से फोन पर चर्चा की है। इस चर्चा में सितंबर 1-3 के बीच दो दिन मीटिंग तय करने की बात कही गई है। सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग का आयोजन मुंबई के सांताक्रूज स्थित ग्रैंड हयात होटल में किया जा सकता है, इस बाबत अभी विचार विमर्श जारी है। यह होटल एयरपोर्ट के नजदीक है।
मुंबई में इस दिनों होगी INDIA की मीटिंग
शरद पवार गुट के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विपक्षी दल की सितंबर में होने वाली बैठक के लिए एक कोर कमेटी बनाई जाएगी। इस कोर कमेटी में कांग्रेस, राष्ट्र्वादी कांग्रेस, उद्धव बालसाहेब ठाकरे की शिवसेना के प्रमुख नेता होंगे। ऐसे में इस मीटिंग को लेकर शरद पवार और उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत हुई है जिसमें शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को मीटिंग की जिम्मेदारी लेने को कहा है। उद्धव ठाकरे ने इस बाबत सहमति भी व्यक्त कर दी है। बता दें कि 15 अगस्त से एक बार फिर से शरद पवार और उद्धव ठाकरे संयुक्त सभाएं शुरू करने वाले हैं।