मनेंद्रगढ़: कटकोना में आयोजित जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा मंगलवार को खड़गवां विकासखंड के कटकोना में आयोजित जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर पहुँचे। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह और जनपद अध्यक्ष श्रीमती सोनमती उर्रे भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री दुग्गा ने सर्वप्रथम कटकोना गौठान का निरीक्षण किया। गौठान में उन्होंने स्व सहायता समूह के द्वारा चलाये जा रहे वर्मी कंपोस्ट निर्माण, मिनी राइस मिल, दाल मिल और मुर्गी पालन इकाई को देखा। उन्होंने समूह की दीदियों से गौठान से होने वाली आमदनी के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर गोठान में जनप्रतिनिधियों के साथ वृक्षारोपण भी किया गया। इसके पश्चात वे जनसमस्या निवारण शिविर पहुँचे। उन्होंने प्रत्येक स्टॉल में जाकर विभागों से आवेदन पत्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर को अपने बीच पाकर ग्रामीण बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने सीधे अपना आवेदन कलेक्टर श्री दुग्गा को दिया। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री दुग्गा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। कटकोना को एफआरए आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा। पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत वनाधिकार पत्र वितरित किया जायेगा। सभी अभिभावक अपने बच्चों के शिक्षा पर ध्यान दें और अनिवार्य रूप से स्कूल भेजें। सभी लोग मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवायें। आप सभी जमीन राजस्व संबंधी विवाद अपने घर अपने पंचायत में ही सुलझाइये। जिला प्रशासन शासन की सभी योजनाओं को आपके द्वार तक पहुँचाने का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा गोद भराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नोनी सुरक्षा योजना के 10 हितग्राहियों को सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसी तरह 51 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 10 पण्डो किसानों को रागी मिनी किट, 6 हितग्राहियों का श्रम कार्ड पंजीयन, 5 हितग्राहियों को राशन कार्ड शिविर के माध्यम से वितरित किया गया। शिविर में कुल 325 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे से लगभग 201 आवेदन पत्रों का त्वरित निराकरण किया गया।
कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष श्री भूनेश्वर साहू, एसडीएम श्री विजेंद्र सारथी, जनपद सदस्य श्री लाल सिंह, कटकोना सरपंच श्रीमती भुनेश्वरी, खड़गवां सरपंच श्री सुखित लाल, जरौंधा सरपंच श्री प्रदीप राय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय मिश्रा, खेल अधिकारी श्री गोपाल सिंह, जनपद सीईओ श्री सीएस शर्मा तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।