भारत ने नई दिल्ली घोषणा पत्र पर जी20 के सभी देशों को किया सहमत
G20 Summit 2023: जी20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। भारत की अध्यक्षता में 9 सितंबर को इस सम्मेलन की शुरुआत की गई जो 10 सितंबर तक जारी रहेगा। आज शिखर सम्मेलन का आखिरी दिन है। इस बीच नई दिल्ली घोषणा पत्र (New Delhi Declaration) पर G20 के सभी देशों ने सहमति दे दी है। इस घोषणा पत्र को शनिवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया। उन्होंने घोषणा पत्र को जारी करते हुए कहा कि हमारी कड़ी मेहनत के बाद और सभी के सहयोग से नई दिल्ली G20 नेतृत्व घोषणा पत्र पर सहमति बन गई है। मैं घोषणा करता हूं कि इसे स्वीकार कर लिया गया है। इस अवसर पर मैं अपने शेरपा मंत्रियों को बधाई देता हूं, जिन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की और इसे सफल बनाया।
दिल्ली घोषणा पत्र में क्या है?
- नई दिल्ली घोषणा पत्र के प्रस्तावना में लिखा है- पृथ्वी के लोगों के बीच शांति और समृद्धि की दिशा में काम।
- इस घोषणा पत्र में मजबूत, संतुलित, समावेशी और टिकाऊ विकास करने की बात कही गई है।
- एसडीजी (Sustainable Development Goals) से जुड़े कामों में तेजी लाना।
- हरित विकास पर समझौता ताकि भविष्य में सतत विकास ((Sustainable Development) हो सके।
- 21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थान (Multilateral Institutions for the 21st century)
- डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा और तकनीकी का आदान-प्रदान
- अंतरराष्ट्रीय टैक्सेशन
- महिलाओं और लड़कियों को सशक्त करना तथा लैंगिक समानता लाना
- वित्तीय क्षेत्र की समस्याएं
- आतंकवाद और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ लड़ाई
- अधिक समावेशी दुनिया का निर्माण