भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर बनने से एक कदम दूर
भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के लिए ये साल अभी तक काफी शानदार रहा है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद वह अब एक और कीर्तिमान रचने के लिए तैयार हैं। नीरज चोपड़ा को ‘वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड 2023 के लिए नॉमिनेट किया गया है। वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए इस बार दुनिया भर के 11 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है। बता दें 11 दिसंबर को वर्ल्ड एथलेटिक्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म विजेता के नाम का ऐलान किया जाएगा.