भारत कई अन्य अंतरग्रहीय मिशन लॉन्च करने में सक्षम: ISRO चीफ एस सोमनाथ
ISRO के चेयरमैन एस सोमनाथ (S Somanath) ने शनिवार को कहा कि भारत और अधिक अंतरग्रहीय मिशन (Iterplanetary missions) लॉन्च करने में सक्षम है और अंतरिक्ष एजेंसी (Space Agency) का उद्देश्य अंतरिक्ष क्षेत्र के विस्तार के माध्यम से पूरे देश का विकास करना है. वह मून मिशन (Moon Mission) की ऐतिहासिक सफलता के बाद पहली बार शनिवार रात केरल की राजधानी पहुंचे. इस दौरान तिरुवनंतपुरम में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उन्होंने यह बात रही.
एस सोमनाथ ने कहा, “हम चंद्रमा, मंगल या शुक्र पर ट्रैवल करने में अधिक सक्षम हैं…लेकिन, हमें इसके लिए अपना आत्मविश्वास बढ़ाना होगा…इसके अलावा इन्वेस्टमेंट भी बेहतर होना चाहिए. ” हमारे अंतरिक्ष क्षेत्र का और विस्तार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरे देश के विकास में योगदान देना ही इसरो का उद्देश्य है. सूर्य का अध्ययन करने वाली पहली अंतरिक्ष-आधारित आदित्य-एल1 (Aditya-L1 Mission) के बारे में पूछे जाने पर एस सोमनाथ ने कहा कि सेटेलाइट तैयार है और श्रीहरिकोटा पहुंच गया है.