बारिश के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच वार्म अप मैच रद्द
भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले वार्म अप मुकाबले खेले जा रहे हैं। जहां टीम इंडिया को अपना पहला वार्म अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेलना था, लेकिन वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को नुकसान हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। टीम इंडिया इस मैच में अपनी खामियों पर काम करना चाह रही होगी, लेकिन बारिश की वजह से ऐसा नहीं हो सका और टीम इंडिया के मंसूबों पर पानी फिर गया।
वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया काफी अच्छे फॉर्म में है। उन्होंने हाल ही में एशिया कप जीता और ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया है। भारत को अपना अगला वार्म अप मैच नीदरलैंड के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेलना है। इस मैच का आयोजन 03 नवंबर को किया जाएगा। वहीं टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 8 नवंबर को खेलेगी। भारतीय टीम से इस बार फैंस को काफी उम्मीदें हैं। भारत के पास अपने होम कंडिशन का इस बार फायदा भी है।