बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को छह विकेट से रौंदा, जीत के साथ की शुरुआत
ODI World Cup 2023 में आज तीसरा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम के बीच धर्मशाला के स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी जीत का खाला खोलने में कामयाबी हासिल की। अफगानिस्तान की टीम की तरफ से खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला और पूरी टीम 37.2 ओवरों में 156 रन बनाकर सिमट गई। वहीं बांग्लादेश की टीम ने इस लक्ष्य को 34.4 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। बांग्लादेश के लिए बल्लेबाजी में मेहदी हसन मिराज और नजमुल हसन शांतो के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली।
इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को शुरुआत काफी बेहतर मिली जिसमें टीम ने अपना पहला विकेट 47 के स्कोर पर गंवाया था। वहीं 83 के स्कोर पर दूसरा विकेट रहमत शाह के रूप में गंवाने के बाद अफगान टीम तेजी के साथ अपने विकेट गंवाने लगी जिसमें 122 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। यहां से बांग्लादेश के गेंदबाजों ने मैच में अफगान टीम को वापसी का किसी तरह से मौका नहीं दिया और 37.2 ओवरों में 156 के स्कोर पर पूरी अफगान टीम को समेट दिया।
बल्ले से भी दिखा मेहदी हसन मिराज का कमाल
157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम ने अपना पहला विकेट 19 के स्कोर पर जबकि दूसरा विकेट 27 के स्कोर पर गंवा दिया। यहां से मेहदी हसन मिराज और नजमुल हसन शांतो के बीच तीसरे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी देखने को मिली। बांग्लादेश की टीम को इस मैच में 124 के स्कोर पर तीसर झटका मेहदी हसन मिराज के रूप में लगा जो 73 गेंदों में 57 रनों की पारी खेलकर नवीन उल हक का शिकार बने। वहीं 146 के स्कोर पर चौथा विकेट कप्तान शाकिब के रूप में टीम ने गंवाया। इसके बाद नजमुल हसन शांतो ने 59 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ टीम को इस मैच में 6 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे।