प्रदेश की प्रगति और विकास के लिए युवाओं का साथ जरूरी-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य के 01 लाख 22 हजार 625 हितग्राहियों के खाते में 31.71 करोड़ रूपए राशि अंतरित की। उन्होंने इसके अंतर्गत कबीरधाम जिले के 4 हजार 449 स्वीकृत हितग्राहियों के खाते में 2500 रूपए प्रति लाभार्थी की दर से 1 करोड़ 11 लाख 22 हजार रूपए राशि अंतरित कर लाभान्वित किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में कबीरधाम जिले के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले हितग्राही श्री धनश्याम, श्री जुगेश्वर बंजारे, श्री लालदास और श्री संजय चंद्रवंशी को ऑफर लेटर देकर उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिले से विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, जिला रोजगार अधिकारी श्री प्रमोद जैन, कौशल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री दिवान, सहित बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राही श्री दिपेश निर्मलकर, ज्योति साहू, आकांक्षा कौशिक, दुर्गा डहरिया, धनेश धुर्वे, भुनेश्वर, बनिहार सिंह, गोविंदा धुर्वे जुड़े रहे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बेरोजगारी भत्ता की चौथी किश्त के ऑनलाईन अंतरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि प्रदेश में युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और लगातार युवाओं को नौकरियां भी मिल रही है। यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। जैसे-जैसे युवा प्रशिक्षित होंगे, उन्हें कौशल अनुरूप रोजगार से जोड़ने का कार्य भी चलता रहेगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं उन्हें शुभकामनाएं भी दी है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। युवाओं को अपनी तरक्की के राह में आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसलिए हमने बेरोजगारी भत्ता देने और पीएससी व व्यापम की प्रतियोगी परीक्षाओं में शुल्क माफ कर उन्हें बड़ी राहत देने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि पहले गरीब व निम्न मध्यम वर्गीय युवा इसी सोच में कई परीक्षाओं का फार्म नहीं भर पाते थे कि आवेदन के लिए शुल्क जमा करना पड़ेगा, लेकिन अब उनकी यह चिंता दूर हो गई है।